Oxfam, an organization working for poverty alleviation, has made a shocking disclosure and said that 11 people die every single minute due to starvation worldwide. Along with this, Oxfam has also reported that the number of people facing famine worldwide has increased six times in the last year.
गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाली संगठन Oxfam ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत होती है. इसके साथ ही ऑक्सफैम (Oxfam) ने यह भी बताया है कि दुनियाभर में भुखमरी-जैसी स्थिति (famine) का सामना करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल में छह गुना बढ़ गई है.
#Oxfame #StarvationDeath